मथुरा: कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया गया. इस पर रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बरारी गांव के रहने वाले शहीद सिपाही जितेंद्र के पिता तीरथ पाल सिंह का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि कुख्यात बदमाश और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को चौराहे पर लाकर फांसी पर लटका देना चाहिए.
शहीद सिपाही जितेंद्र के पिता तीरथ पाल सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग के जो गद्दार हैं, उनके खिलाफ भी मुकदमा चलना चाहिए. लाइन हाजिर होने से कुछ नहीं होगा. दो महीने बाद फिर वही पुलिस कर्मी नौकरी करने लगेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की आत्मा को तब शांति मिलेगी, जब विकास दुबे सहित सभी लोगों को फांसी की सजा मिलेगी.
शहीद के पिता ने कहा कि गैंगस्टर विकास दुबे से पहले मैं उन गद्दारों की गिरफ्तारी की मांग करता हूं, जिन्होंने पुलिस विभाग के साथ गद्दारी की है. पुलिस की पीठ में छूरा भोंका है. सबसे पहले उन्हें पब्लिक के सामने लाना चाहिए. उसके बाद इस राक्षस विकास दुबे को.