मथुरा:जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शिव नगर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 32 वर्षीय महिला की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला की बहन का कहना है कि उसके पति द्वारा ही महिला की हत्या की गई है. फिलहाल आरोपी पति मौके से फरार है.
मथुरा में विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या, पति पर हत्या करने का आरोप - मथुरा न्यूज टुडे
10:07 May 06
मथुरा में विवाहिता की हत्या
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बीती रात्रि शिव नगर कॉलोनी में एक 32 साल की युवती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति के साथ पिछले डेढ़ साल से यहां किराए पर रह रही थी. मृतिका की बहन भी उसी के साथ दूसरे कमरे में रहती है. उसका कहना है कि महिला के पति द्वारा ही उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने तहरीर दी है. बहन ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:गाजियाबाद: घर के बाथरूम में मिला महिला का शव, जिन मजदूरों को पिलाती थी पानी, उन पर हत्या का शक
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और साइंटिफिक टीम मामले की जांच कर रही है. जांच में भी साक्ष्य सामने आएगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी मौके से फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना की गई.