मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनौडा में संदिग्ध परिस्थितियों में 33 वर्षीया विवाहिता ममता देवी की मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुए बताया कि ससुराली जन आए दिन ममता के साथ मारपीट करते थे. उन्होंने ही ममता को जलाया है. ससुराली जनों का कहना है कि ममता ने संदिग्ध परिस्थितियों में गृह क्लेश के चलते आग लगा ली.
मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की जलकर मौत
यूपी के मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका के पिता ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
दरअसल राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अनौडा मैं 33 वर्षीया विवाहिता ममता देवी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गयी. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. मायके पक्ष ने ससुराली जनों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही ममता को जलाया है. इस मामले में मायके पक्ष ने थाने में तहरीर दी है, मृतका के परिजनों ने बताया कि ममता की शादी अनौडा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय प्रवीण कुमार के साथ 2006 में कराई गयी थी. शादी के बाद से ही ममता के ससुराली जन दहेज की खातिर और अन्य बातों को लेकर आये दिन उसके साखथ मारपीट किया करते थे. बीते 2 जुलाई को किसी बात को लेकर ससुराली जनों ने मिलकर ममता को आग के हवाले कर दिया. उपचार के दौरान ममता की बुधवार को मौत हो गई.
मृतका के पिता रामवीर सिंह ने प्रवीण कुमार, प्रवीण के चाचा रघुवीर सिंह, प्रवीण का चचेरा भाई दिलीप कुमार, चाचा की पत्नी बेबी और प्रवीण की मां जमुना देवी के खिलाफ नामदर्ज रिपोर्ट कराई है. फिलहाल सुराली जन घर से फरार हैं. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.