उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप - मथुरा समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में दहेज न मिलने के कारण पति ने पत्नि को मौत के घाट उतार दिया. महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV BHARAT
फांसी लगने से विवाहिता की मौत.

By

Published : Jan 21, 2020, 5:04 PM IST

मथुराः जिले के बरसाना थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय विवाहिता की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

फांसी लगने से विवाहिता की मौत.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

  • मामला जिले के बरसाना थाना क्षेत्र के कमई गांव का है.
  • गाजीपुर गांव की रहने वाली 28 वर्षीय भूरी की शादी 8 वर्ष पूर्व 30 वर्षीय विष्णु के साथ हुई थी.
  • भूरी की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में ही उसकी मौत हो गई.
  • भूरी के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया.
  • परिजनों ने थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
  • रिपोर्ट दर्ज हो गई है, लेकिन ससुराली जन घटनास्थल से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर में महिला का मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

फांसी लगने से भूरी की मौत हो गई. भूरी का पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था. दहेज न मिलने पर भूरी को फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा दिया. मामले की शिकायत थाना बरसाना में की गई है. पुलिस ने तहरीर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
-नेत्रपाल, मृतका का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details