मथुराः जिले के बरसाना थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय विवाहिता की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
- मामला जिले के बरसाना थाना क्षेत्र के कमई गांव का है.
- गाजीपुर गांव की रहने वाली 28 वर्षीय भूरी की शादी 8 वर्ष पूर्व 30 वर्षीय विष्णु के साथ हुई थी.
- भूरी की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में ही उसकी मौत हो गई.
- भूरी के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया.
- परिजनों ने थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
- रिपोर्ट दर्ज हो गई है, लेकिन ससुराली जन घटनास्थल से फरार हो गए.