मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फंदे पर लटका मिला शव - क्राइम समाचार
रुक्मणी विहार में 26 वर्षीय विवाहिता की फांसी लगने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
विवाहिता की मौत.
मथुरा:कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रुक्मणी विहार में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता की शव फांसी के फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
- मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रुक्मणी विहार का है.
- यहां 26 वर्षीय विवाहिता त्रिवेणी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- मृतका का शव फांसी के फंदे से लटका मिला.
- बता दें कि त्रिवेणी का अपने पति से विवाद चल रहा था.
- इसके कारण त्रिवेणी अपने बच्चों को लेकर अलग रह रही थी.
- पति संजय द्वारा त्रिवेणी को फोन किया गया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.
- इसके बाद संजय, त्रिवेणी को देखने के लिए घर आया.
- यहां उसने त्रिवेणी का शव पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.
- इसके बाद संजय ने परिजनों को सूचना देते हुए पुलिस को सूचना दी.
- वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की जांच में जुट गई.