मथुरा:जनपद में शनिवार को 23 दिन बाद हॉट स्पॉट इलाकों में जिला प्रशासन ने कुछ छूट दी. शहर के चौक बाजार सहित कई इलाकों में दुकानें खोली गई. जिला प्रशासन ने जनपद में छह हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए थे.
मथुरा के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में खोली गई दुकानें
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में प्रशासन ने लॉकडाउन-4 के दौरान हॉट स्पॉट क्षेत्र में दुकान खोलने की छूट दी. वहीं लोग मुंह पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान खरीदते नजर आए.
हॉट स्पॉट इलाकों में मिली छूट
जनपद में पिछले 25 दिनों से शहर के चौक बाजार इलाके में कोई भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने छह हॉट स्पॉट इलाकों में रियायत दी है. दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली और लोग खरीदारी करते हुए भी नजर आए. इसके साथ ही दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग देखने को भी मिला और लोग मुंह पर मास्क लगाए हुए थे.
जनपद में छह हॉट स्पॉट इलाकों में शनिवार को रियायत दी गई है. दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली और लोग खरीददारी करते हुए भी नजर आए. सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दुकान खोले जाने का आदेश दिया गया हैं.
-मनोज कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट