मथुराः जिले के व्यापारी और दुकानदार आस लगाए बैठे थे कि सात-आठ महीनों से चली आ रही मंदी से दिवाली पर शायद निजात मिल जाएगी. लेकिन, कोरोना के प्रभाव ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि दिवाली पर भी खरीदार बाजार में नहीं आ रहे. लॉकडाउन के कारण बाजारों में शुरू हुई मंदी अभी भी जारी है. ऐसा लग रहा है कि बाजार ही कोरोना से संक्रमित हो गया है.
रोजी-रोटी का संकट
पूरे विश्व में शुरू हुई कोरोना (कोविड-19) महामारी का देश में भी असर है. कोरोना की रोकथाम के लिए मार्च में पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. इससे अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी. फिर सरकार ने धीरे-धीरे अनलॉक शुरू किया पर मथुरा के बाजार अभी भी मंदी से उबर नहीं पाए हैं. लॉकडाउन के कारण तमाम लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
पटाखे नहीं, जल रहीं उम्मीदें
मथुरा के व्यापारियों का कहना है कि उम्मीद थी कि दिवाली पर बाजार खुलेगा. इसी कारण दुकानें सजाई थीं. अभी तक गिने चुने ग्राहक ही आ रहे हैं. बाजार में सन्नाटा ही दिखाई दे रहा है. इस दिवाली पर पटाखों की बजाय उम्मीदें ही जल रही हैं.