मथुराः श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में बनी शाही ईदगाह मस्जिद का विवाद अब बढ़ने लगा है. कोर्ट में रोज करीब 10 से 12 याचिकाएं दाखिल होने के लिए आ रहीं हैं. इन सभी पर एक जुलाई को सुनवाई होनी है. इसे लेकर शाही ईदगाह मस्जिद के अधिवक्ता का कहना है कि एक होड़ सी लग गई है. एक दूसरे की नकल कर याचिकाएं लगाई जा रहीं हैं. उनका कहना है कि साक्ष्य के अभाव में ये मुकदमें खारिज हो जाएंगे.
मथुरा की शाही ईदगाह को लेकर रोज आ रहीं कई याचिकाएं, यह बोले मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता - tampering with the constitution
श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में बनी शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर कोर्ट में रोज कई याचिकाएं आ रहीं हैं. एन सभी याचिकाओं पर एक जुलाई को सुनवाई होनी है. चलिए जानते हैं कि इन याचिकाओं को लेकर शाही ईदगाह की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता का क्या कहना है.
शाही ईदगाह मस्जिद के अधिवक्ता तनवीर अहमद का कहना है कि एक होड़ सी लग गई है. 10 से 12 लोग रोजाना नई-नई एप्लीकेशन लेकर आ जाते हैं बिना किसी साक्ष्य और प्रमाण के. पूजा-अर्चना मंदिर में होगी और नमाज मस्जिद में पढ़ी जाएगी. उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि सीनियर डिवीजन कोर्ट में मुकदमे हैं. इनकी सुनवाई एक जुलाई को होगी. उनका यह भी कहना है कि 31 मई तक यह भी पता नहीं कितने और प्रार्थनापत्र आएंगे? उनका कहना है कि उनकी याचिकाओं में सच्चाई नहीं है. फाइनल स्टेज में ये मुकदमे खारिज हो जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप