उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, गंभीर रूप से घायल हुए श्रद्धालु - car accident in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार

By

Published : Oct 14, 2019, 8:35 AM IST

मथुरा: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में जहां कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरसाना बाईपास मार्ग का है. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार.

तेज रफ्तार से आ रही थी कार

  • हादसा गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरसाना बाईपास मार्ग का है.
  • यहां तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
  • दिल्ली के बुराड़ी से गिरिराज जी की परिक्रमा और दर्शन के लिए श्रद्धालु आए हुए थे.
  • कार सवार श्रद्धालु जैसे ही गोवर्धन बरसाना मार्ग के समीप स्थित बाईपास मार्ग पर पहुंचे अचानक उनकी कार पलट गई.
  • हादसे में कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • घटना रविवार दोपहर की है.
  • आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर: जर्जर छतों के नीचे पल रहा है प्राथमिक स्कूलों के बच्चों का 'भविष्य'


आए दिन तेज रफ्तार और घुमाव के कारण एक्सीडेंट होते रहते हैं. यहां सेफ्टी के लिए डिवाइडर भी नहीं लगाए गए हैं, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
-हरवीर सिंह, प्रत्यक्षदर्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details