मथुरा: जनपद कोसीकला थाना क्षेत्र इलाके में प्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. यूपी हरियाणा बॉर्डर पार कर प्रवासी मजदूर जिले के रास्ते आगरा की ओर बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रवासी मजदूरों को बसों की व्यवस्था न मिलने पर प्रवासी मजदूर सैकड़ों की संख्या में पैदल ही राजमार्ग से गुजर रहे हैं.
मथुरा: सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल निकल पड़े आगरा की ओर
यूपी हरियाणा बॉर्डर पार कर प्रवासी मजदूर मथुरा के रास्ते आगरा की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं प्रशासन की लापरवाही के कारण प्रवासी मजदूर सैकड़ों की संख्या में पैदल ही राजमार्ग से गुजर रहे हैं.
केंद्र और प्रदेश सरकार के सख्त आदेश के बाद भी प्रवासी मजदूरों के घर पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिसके चलते प्रवासी मजदूर हजारों की संख्या में पैदल ही हरियाणा का बॉर्डर पार करने के बाद मथुरा के रास्ते आगरा की ओर बढ़ रहे हैं.
पैदल जा रहे प्रवासी मजदूर प्राइवेट वाहनों में सैकड़ों की संख्या में सवार होकर अपने घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. प्रवासी महिला मजदूर ने कहा कि बसों की व्यवस्था न होने के कारण सब लोग ट्रकों में सवार होकर अपने घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोग पंजाब में मजदूरी का काम किया करते थे. वहीं अब लॉकडाउन के चलते वह लोग फर्रुखाबाद जा रहे हैं.