मथुरा: जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह हुए भंडारे - कान्हा का जन्मोत्सव
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कान्हा के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए सिर्फ देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. जन्माष्टमी के अवसर पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन भी किया गया था.
कान्हा जन्मोत्सव में जगह-जगह हुआ भंडारों का आयोजन
मथुरा: कान्हा की नगरी में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर शामिल होने के लिए, देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वहीं मथुरा वासियों ने भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी. श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया और उन्हें महाप्रसाद भी भेंट किया गया.
- कान्हा के जन्मोत्सव के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया.
- श्रद्धालु कई दिन पहले ही कान्हा के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे थे.
- वहीं बीती रात कान्हा के जन्मोत्सव में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कान्हा के जन्मोत्सव के साक्षी बने.
- जिसे देखकर बृजवासी भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.
- पूरी नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया था.