मथुराःजनपद के फरह थाना क्षेत्र कोह गांव में वायरल फीवर से पिछले तीन दिनों में छह बच्चों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय विधायक की शिकायत पर डॉक्टरों की टीम सोमवार को गांव में पहुंची और बच्चों का मेडिकल चेकअप किया गया. वहीं गांव में तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. तेज बुखार आने की शिकायत पिछले कई दिनों से ग्रामीण अधिकारियों से कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने अनदेखी कर दी. फिलहाल डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है.
कोह गांव में वायरल फीवर से पिछले 3 दिनों में छह बच्चों की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है. गांव में 3 दर्जन से ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग बीमार हैं. सभी लोगों का इलाज आगरा, मथुरा, हाथरस, भरतपुर क्षेत्र के अस्पतालों में कराया जा रहा है. पिछले कई दिनों से ग्रामीण वायरल फीवर होने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने अनदेखी कर दी.
जब मामले की जानकारी स्थानीय विधायक को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की. विधायक की शिकायत से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और कोह गांव में डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का मेडिकल चेकअप किया. साथ ही गांव को सैनिटाइजेशन भी करवाया.