उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता के काफिले पर किसानों ने किया हमला, कई कार्यकर्ता घायल - mathura news in hindi

मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के पटलोनी गांव में उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन तेजबीर सिंह जन चौपाल करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने भाजपा नेता के काफिले पर पथराव करते हुए हमला बोल दिया. हमले में भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गए.

भाजपा नेता के काफिले पर किसानों ने किया हमला
भाजपा नेता के काफिले पर किसानों ने किया हमला

By

Published : Mar 18, 2021, 8:14 PM IST

मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के पटलोनी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन के काफिले पर अचानक से किसानों ने हमला बोल दिया और बीजेपी वापस जाओ के नारे लगाने लगे. इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा काफिले पर पथराव भी किया गया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया.

दरअसल, गुरुवार की दोपहर को भाजपा के वरिष्ठ नेता व कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन तेजवीर सिंह जन चौपाल करने के लिए बलदेव थाना क्षेत्र के पटलोनी गांव में अपने काफिले के साथ आए हुए थे. इसी दौरान हाथों में किसान यूनियन के झंडे लिए और टोपी पहने हुए कुछ ग्रामीणों द्वारा उनके काफिले पर हमला कर दिया गया, जिसमें तेजवीर सिंह तो बाल-बाल बच गए, लेकिन कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए. इस दौरान हमलावर लगातार 'बीजेपी वापस जाओ', 'किसान कानून' वापस लो के नारे लगा रहे थे. फिलहाल पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-सपा का 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, अखिलेश यादव भी साझा करेंगे मंच

कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन तेजवीर सिंह ने बताया कि कुछ चार से छह लोग थे, जिन्हें उपद्रवी तत्व कहूंगा. इन्होंने ही किसान यूनियन के झंडे हाथ में ले रखे थे और टोपी भी पहन रखी थी. मैं समझता हूं कि वह किसान यूनियन के भी कार्यकर्ता नहीं थे, क्योंकि जो असभ्यता का वातावरण उन्होंने बनाया ऐसे किसान यूनियन के लोग नहीं होते हैं. वह उपद्रवी तत्व थे और उनमें से कुछ दो-तीन लोगों ने शराब भी पी रखी थी और वह सड़क पर खुद ही लुढ़क रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details