मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले में शनिवार को अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा पहुंचे. उन्होंने ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा घाट पर यमुना की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान बिट्टा ने कहा कि मैंने प्रार्थना की है कि हमारी सीमाएं सुरक्षित रहें और हमारे जवान सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को लाल किले पर झंडे का अपमान करने वालों को माफी मांगनी होगी.
राष्ट्र और तिरंगे के बाद किसान
पत्रकारों से से बातचीत करते हुए मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने वृंदावन कुंभ को भव्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया. किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले राष्ट्र और तिरंगा फिर किसान आता है. हम भी किसानों के साथ हैं, लेकिन तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं. लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वालों को माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि वो लोग कहते हैं कि इंडिया गेट पर फसल उगाएंगे. शहीदों के यादगार इंडिया गेट पर फसल उगाने वालों की बात कहने वाले किसान नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि तिरंगा किसी पॉलिटिकल पार्टी का झंडा नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के शहीदों के खून से बना झंडा है. किसानों के लाल किले तक पहुंचने और उनकी गिरफ्तारी न होने के सवाल पर बिट्टा ने कहा कि पुलिस ने लाठियां खाईं पर गोलियां नहीं चलाईं ताकि दूसरा जलियांवाला बाग न बने.