मथुराःमथुरा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर दो पर गुरुवार शाम झेलम एक्सप्रेस आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन के बीच में आकर फस गया. मौके पर तैनात आरपीएफ सिपाही सतीश ने उस यात्री की जान बचाई. इस दौरान ट्रेन तीन मिनट तक रुकी रही और यात्री को ट्रेन में सवार करके दिल्ली की ओर रवाना हो गई.
चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसला, बाल-बाल बची जान
मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर दो पर उस समय हड़कंप मच गया, जब शाम 6:50 पर झेलम एक्सप्रेस आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. अचानक 30 वर्षीय युवक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में उसका पैर फस गया. मौके पर तैनात आरपीएफ सिपाही सतीश ने उस यात्री की जान बचाई.
मथुरा जंक्शन पर झेलम एक्सप्रेस 3 मिनट रुकी
झेलम एक्सप्रेस शाम 6:50 पर आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश में यात्री ने चढ़ने की कोशिश की तो जान पर बन आई. 30 वर्षीय युवक प्लेटफार्म नंबर 2 और ट्रेन के बीच में फस गया. वहीं इस हादसे के बाद झेलम एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर दो पर 3 मिनट तक रुकी रही. कुछ देर बाद उस यात्री को ट्रेन में सवार करके दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया.
मथुरा जंक्शन आरपीएफ थाना प्रभारी सीपी सिंह ने बताया आरपीएफ थाने में तैनात सिपाही सतीश ने बहादुरी और सूझ-बूझ दिखाते हुए यात्री की जान बचाई है. बहादुर सिपाही सतीश का आरपीएफ के सभी कर्मचारी धन्यवाद करते हैं.