उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: आपसी विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली - मथुरा पुलिस

यूपी के मथुरा जिले में रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दबंगों ने आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी, जिससे युवक घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं मामले में पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है.

mathura news
आपसी विवाद में दबंगों ने युवक को गोली मारी.

By

Published : Sep 11, 2020, 2:57 PM IST

मथुरा:जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टाउनशिप स्थित ओमकारेश्वर कॉलोनी के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टाउनशिप कॉलोनी के रहने वाले युवक अमन का कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद अमन ने थाने में आरोपी युवकों की शिकायत कर दी थी.

रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टाउनशिप कॉलोनी के रहने वाले अमन का कुछ दबंग युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते दबंग युवकों ने अमन के साथ जमकर मारपीट की, जिससे अमन घायल हो गया. अमन ने जब घटनाक्रम के बारे में अपने परिजनों को बताया तो गुस्साए परिजनों ने आरोपी दबंग युवकों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी. इस दौरान जैसे ही दबंग युवकों को मामला दर्ज होने की जानकारी हुई तो उन्होंने अमन और उसके परिजनों पर राजीनामा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.

जब अमन और उसके परिजनों ने राजीनामा करने से मना किया तो दबंगों ने धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बावजूद भी जब अमन और उसके परिजन नहीं माने तो दबंग युवकों ने अमन और उसके साथियों को घर जाते वक्त घेर लिया और जमकर मारपीट की. इस दौरान दबंगों में से ही एक युवक ने गोली मारकर अमन को गोली मार दी और फरार हो गए. इसके बाद मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में अमन को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है.

घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओमकारेश्वर कॉलोनी के किनारे शाम को तकरीबन छह बजे दो पक्षों में आपसी विवाद में एक पक्ष के लोगों द्वारा गोलीबारी की घटना की गई, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है. इसमें नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details