मथुरा: बरसाना थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की जा सकता है.
दरअसल बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिकसौली गांव का रहने वाला मोहन सिंह (24) उर्फ मोनू कीर्तन में ढोलक बजाने का कार्य करता था और उसका बड़ा भाई गंगा होमगार्ड के पद पर वृंदावन में तैनात था. शनिवार देर रात को गंगा अपना कार्य खत्म कर अपने घर पर पहुंचा था. इस दौरान मोनू अपने कमरे में सो रहा था. सुबह जैसे ही गंगा उठा तो उसने देखा कि घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ था और मोनू के सिर में गोली लगी हुई थी. गंगा ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.