मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में घर से कुछ दूर पीने का पानी लेकर आ रही दो नाबालिग किशोरियों के साथ गांव के ही रहने वाले दबंग युवक ने छेड़छाड़ कर गाली गलौज किया. इस दौरान दबंग ने अपने एक साथी से इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मथुरा: किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार - man molested two minors
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो किशोरियों के साथ हुए छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल, गांव के ही एक दबंग ने दो किशोरियों के साथ छेड़छाड़ की और उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का है, जहां का रहने वाला पंकज नाम का दबंग युवक काफी दिनों से दो नाबालिग किशोरियों को परेशान कर रहा था. वह आए दिन उन्हें रास्ते में रोककर उनको गाली-गलौज करते हुए उनके साथ छेड़खानी करता था. हद तो तब हो गई जब युवक ने छेड़खानी और गाली-गलौज करते हुए अपने साथी से किशोरियों का वीडियो बनाकर वायरल करवा दिया.
वहीं जैसे ही मामला किशोरियों के परिजनों को पता चला तो किशोरियों के परिजनों ने थाने में इसकी तहरीर देते हुए दबंग युवक की शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी.