मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के पटलोनी गांव के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां 32 वर्षीय रविंद्र सिंह साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी.
मथुरा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत - पटलोनी गांव में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बलदेव थाना क्षेत्र के पटलोनी गांव के नजदीक का है, जहां किसी अज्ञात वाहन ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई. वहीं वाहन चालक घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया.
दरअसल, बलदेव थाना क्षेत्र के गांव हतकोली का रहने वाला रविंद्र सिंह कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी का कार्य करता था. वे कोल्ड स्टोरेज से मजदूरी का कार्य खत्म कर साइकिल पर सवार होकर गांव के लिए वापस आ रहे थे. जैसे ही रविंद्र पटलोनी गांव के नजदीक पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया.
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में इलाकाई पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान उसके जेब में रखे हुए पहचान पत्र से की. वहीं पुलिस ने पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी.