मथुराःजिले के नौहझील थाना के तहत आने वाले गांव बरौठ में एक शख्स की पड़ोसी ने ही हत्या कर दी. उस शख्स की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो अपने पड़ोसी को सलाह देने गया था. इससे गुस्साए पड़ोसी ने उसके प्राइवेट पार्ट को फावड़े से काट दिया. उपचार के दौरान उस शख्स ने दम तोड़ दिया. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नौहझील थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव बरौठ के रहने वाले प्रेमपाल के भाई के लड़के की शादी थी. जिसके चलते प्रेमपाल का भाई मुबंई से अपने पैतृक गांव शादी की रस्मे निभाने के लिए पहुंचा. लेकिन पुराने चले आ रहे विवाद की वजह से प्रेमपाल अपने भाई को घर में घुसने नहीं दे रहा था.