मथुरा : जिले में बंदरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बंदरों के कारण होने वाली घटनाओं से लोग चोटिल होते रहते हैं. अब तक मथुरा में बंदरों के कारण तीन लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा बंदरों के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. थाना सदर क्षेत्र स्थित बढ़पुरा कालोनी में बंदरों ने छत पर से ईट गिराया, जिससे 19 वर्षीय अमर गंभीर रूप से घायल हो गया.
मथुरा : बंदरों का आतंक, ईंट गिराकर फोड़ा युवक का सर - मथुरा न्यूज
मथुरा में बंदरों के आतंक के कारण आये दिन होने वाली घटनाओं से लोग चोटिल होते रहते हैं. मथुरा में बंदरों के कारण अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा बंदरों के लिए कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है.
जानकारी देता घायल युवक.
दरअसल अमर रोजाना की तरह अपनी छत पर चारपाई डालकर आराम कर रहा था. तभी बंदरों की टोली आई और दीवार पर से ईट गिराने लगी, जिससे एक ईट अमर के सर पर लगी और उसका सिर फूट गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.