उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज - up news today

उत्तर प्रदेश के मथुरा से तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक पति ने दूसरी महिला के साथ संबंधों के चलते पत्नी को तीन तलाक दिया है. पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मथुरा में पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक.

By

Published : Aug 29, 2019, 5:41 PM IST

मथुरा:तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी मुस्लिम महिलाओं में तलाक को लेकर भय है. लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मथुरा जनपद का है. महिला को पति ने तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने आरोपी पति के खिलाफ महिला थाने में दी तहरीर दी है. पुलिस आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

मथुरा में पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक.

पति के दूसरी महिला से हैं संबंध

  • वृंदावन कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला की 13 साल पहले शादी हुई थी.
  • आरोपी पति ने दूसरी महिला के साथ संबंधों के चलते अपनी पत्नी को तीन तलाक कह दिया.
  • महिला के छह बच्चे भी हैं.
  • पत्नी ने दूसरी महिला के साथ पति के संबंधों का विरोध किया तो उसने पत्नी को तीन तलाक कह दिया.
  • महिला ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
  • पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पढें-बुलंदशहर: शादी के 19 साल बाद दिया तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

वृंदावन क्षेत्र में रहने वाली महिला का तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला ने आरोपी पति के खिलाफ महिला थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. पति के खिलाफ कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details