उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस पर भड़के युवक ने बच्चे को पटकने का किया प्रयास, वीडियो में कैद - जमीन की अवैध तरीके से जुताई

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अवैध जमीन पर जुताई कर रहे एक व्यक्ति को जब पुलिस और अन्य अधिकारियों ने जब मना किया तो वह उनसे ही उलझ गया. जुताई से मना करने पर व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों से मारपीट और गाली-गलौच भी की.

अवैध जमीन की जुताई रोकने पर किया हंगामा.

By

Published : Nov 5, 2019, 5:21 PM IST

मथुरा: जिले की मांट तहसील क्षेत्र के राजा खादर गांव में वीरी सिंह नाम का एक व्यक्ति यमुना किनारे की जमीन पर अवैध जुताई कर रहा था. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे जुताई करने से मना किया. इसपर उसने पुलिस के साथ हाथापाई की और गाली-गलौच भी की. इसके साथ ही उसने अपने आपा खो दिया और दो साल के बच्चे को अधिकारियों के सामने ही जमीन पर पटकने का प्रयास भी किया.

अवैध जमीन की जुताई रोकने पर किया हंगामा.

क्या है मामला
मांट तहसील क्षेत्र के राजा खादर में वीरी सिंह नामके एक व्यक्ति ने यमुना किनारे तीन एकड़ भूमि पर जुताई कर ली, जो अवैध थी. यमुना किनारे अवैध फसल जोतने की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वीरी सिंह को खेत जोतने से रोका. इसपर वीरी सिंह ने अपना आपा खो दिया और 2 साल के बच्चे को अधिकारियों के सामने ही जमीन से पटककर मारने लगा.

इसे भी पढ़ें-उन्नावः किसानों ने गोवंशों को किया स्कूल में बंद

सहायक भूखंड लेखा अधिकारी राजीव उपाध्याय ने बताया कि यमुना नदी के किनारे अवैध खेत जोतने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहां वीरी सिंह नामके व्यक्ति द्वारा 3 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से खेती की जा रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ वीरी सिंह ने अभद्रता और मारपीट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details