उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: खेत से लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मथुरा के नौहझील में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चारपाई पर लेटे युवक को परिवार वालों ने जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं जगा. परिजन जब युवक को हॉस्पिटल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Mathura news
Mathura news

By

Published : Aug 13, 2020, 2:34 AM IST

मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मडुआका में उस समय हड़कंप मच गया, जब 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी तब हुई जब युवक काफी देर तक चारपाई से नहीं उठा. परिजनों ने युवक को उठाने का प्रयास किया लेकिन काफी जगाने के बाद भी युवक के नहीं उठने पर परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच में जुट गई है.

परिवारवालों के साथ खेत पर कर रहा था काम

गांव मडुआका का रहने वाला 22 वर्षीय युवक विशंभर बुधवार को खेत पर अपने परिजनों के साथ काम कर रहा था. अचानक वह अपने परिजनों से घर पर जाने के लिए कह कर खेत से चला गया, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा. इसके बाद जब परिजन खेत से घर वापस लौटे, तो विशंभर चारपाई पर लेटा हुआ था. आवाज देने के बाद भी काफी देर तक वह नहीं उठा. जब परिजनों ने उसे जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं जगा. किसी अनहोनी की आशंका से परिजन आनन-फानन में विशंभर को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजन बोले, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहना संभव

परिजनों ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में विशंभर की मौत हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है. उसी के बाद कुछ कह पाना संभव होगा कि आखिर विशंभर की मौत किस तरह हुई. युवक के शव पर किसी तरह भी कहीं चोट के निशान नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details