मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमुंहा गांव में 35 वर्षीय राजू नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीयों ने बताया कि युवक मजदूरी का काम करता था और गांव में रहने का ठिकाना न होने के चलते किसी के घर पर भी रूक जाया करता था. ग्रामीणों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि युवक छत पर सोया था और छत से नीचे उतरते वक्त गिरने से उसकी मौत हो गई.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.
जांच में जुटी पुलिस.
ग्रामीणों ने बताया कि राजू कहां का रहने वाला था. इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन उसका स्वभाव अच्छा होने के कारण वह किसी के घर भी रूक जाया करता था. राजू मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रहा था. रहने का ठिकाना न होने के चलते लोग अक्सर उसे रुकने के लिए जगह दे दिया करते थे. फिलहाल पुलिस ने राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं-चित्रकूट जेल गोलीकांड के मुख्य आरोपी अंशुल दीक्षित का वीडियो वायरल