उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका मिला शिक्षक का शव

यूपी के मथुरा जिले में 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक दुष्यंत कुमार और उसकी पत्नी एक सरकारी विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. वहीं मामले पर मृतक के परिजन पुलिस को गुमराह करते नजर आए.

man died in mathura
सरकारी स्कूल का अध्यापक था दुष्यंत कुमार

By

Published : Jul 20, 2020, 6:14 PM IST

मथुरा: जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र के नगला शेरा में 35 वर्षीय दुष्यंत कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दुष्यंत कुमार काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक युवक के शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक नगला शेरा के रहने वाले 35 वर्षीय दुष्यंत कुमार की मौत फांसी लगने की वजह से हुई है. वहीं सरकारी स्कूल के अध्यापक की मौत के बाद उसके परिजन पुलिस को गुमराह करते नजर आए. परिजनों का कहना है कि रविवार की रात दुष्यंत कुमार अपने कमरे से बाहर बाथरूम करने के लिए गए हुए थे. जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने जाकर देखा, जहां पैर फिसल जाने के कारण वे घायल अवस्था में जमीन पर पड़े हुए थे. परिवार वालों के मुताबिक दुष्यंत कुमार को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details