उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत - mathura accident news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जमुनापार थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के परिजन
मृतक के परिजन

By

Published : Jul 19, 2020, 6:21 PM IST

मथुरा :जमुनापार थाना क्षेत्र स्थित लोहवन निवासी एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की.

जमुनापार थाना क्षेत्र के लोहवन गांव का रहने वाला 45 वर्षीय बालकिशन सुबह घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था. काफी देर हो जाने के बाद भी जब बालकिशन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि किसी शख्स की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. इस पर परिजन रेलवे ट्रैक पर देखने गए तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि बालकिशन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.

बता दें जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं. आज हुए हादसे में शिकार मृतक के परिजन नेहना ने बताया कि 45 वर्षीय बालकिशन घर से शौच करने के लिए कहकर निकला था. जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव रेलवे ट्रैक पर रक्त रंजित हालत में पड़ा हुआ मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details