उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत, नशे का था आदी - मथुरा क्राइम खबरें

मथुरा के राया थाना क्षेत्र के गोंगा गांव के रहने वाले शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक उन्होंने कृष्ण को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया था.

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Dec 5, 2020, 9:19 PM IST

मथुरा: राया थाना क्षेत्र के गोंगा गांव के रहने वाले 37 वर्षीय कृष्ण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कृष्ण को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में परिजनों का कहना है कि कृष्ण ने कई नशीले पदार्थों का सेवन एक साथ किया था. इसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


घटना की जांच शुरू
शुक्रवार की रात राया थाना के बाहर एक शख्स बेहोशी की हालत में पुलिस को मिला था. पुलिस ने उसको उपचार के लिए भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी. कृष्ण के परिजन अस्पताल पहुंचते इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया था. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की.

नशे का आदी था युवक
कृष्ण के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक नशे का आदी था. युवक कई प्रकार के नशे एक साथ करता था. परिजनों ने बताया कि शायद कृष्ण ने एक साथ कई तरह के नशे किए थे. इसके चलते उसकी तबीयत खराब हुई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details