मथुरा: हाइवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 48 वर्षीय तिलक राज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मथुरा: तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप ड्राइवर को रौंदा, मौके पर मौत
यूपी के मथुरा में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, शख्स अपनी गाड़ी पंक्चर होने के बाद टायर बदल रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
आगरा का था मृतक
आगरा का रहने वाला 48 वर्षीय तिलक राज मैक्स पिकअप गाड़ी चलाता था. वह आगरा से दिल्ली मैक्स पिकअप गाड़ी में सामान भरकर जा रहा था. जैसे ही वह हाइवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव के पास पहुंचा तो मैक्स पिकअप गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया. इसके बाद वह टायर बदलने लगा. टायर बदलते समय अचानक से पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही तिलक राज की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने ट्रक चालक का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया.
नहीं रूक रहे सड़क हादसे
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.