उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अनियंत्रित बाइक ने शख्स को मारी टक्कर, मौत - मथुरा में सड़क हादसा

यूपी के मथुरा में अनियंत्रित बाइक ने एक शख्स को टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

mathura news
मथुरा में सड़क हादसा

By

Published : Jul 9, 2020, 5:18 PM IST

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र में पुराने एआरटीओ के पास अनियंत्रित बाइक ने एक शख्स को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन आगरा ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

जानें पूरा मामला
मामला हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा मित्रा नगर का है. अलीगढ़ के मूल निवासी डालचंद मथुरा में रहकर पशुपालन करते थे. गुरुवार को डालचंद रोज की तरह मंडी पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे डालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान बाइक सवार मौके से फरार हो गए.

डालचंद ने रास्ते में ही तोड़ दिया दम
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें आगरा के लिए रेफर किया. आगरा ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस न शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मथुरा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते दिनों मध्यप्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details