मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र में पुराने एआरटीओ के पास अनियंत्रित बाइक ने एक शख्स को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन आगरा ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
जानें पूरा मामला
मामला हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा मित्रा नगर का है. अलीगढ़ के मूल निवासी डालचंद मथुरा में रहकर पशुपालन करते थे. गुरुवार को डालचंद रोज की तरह मंडी पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे डालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान बाइक सवार मौके से फरार हो गए.