मथुरा: जिले के भरतपुर स्थित डीग के रहने वाला युवक बाइक से ससुराल शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांधेरा जा रहा था. गोवर्धन के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को सूचना दी.
मथुरा: ससुराल जा रहे बाइकसवार की सड़क हादसे में मौत - उत्तर प्रदेश न्यूज
यूपी के मथुरा में ससुराल जा रहे एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिससे मौक पर ही युवक की मौत हो गई. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को इसकी सूचना दी.
मथुरा में मौत
ये भी पढ़ें: मथुराः पुलिस चौकी में बच्चों से झाड़ू-पोछा लगवाने का वीडियो वायरल
- रामकुमार(40) शुक्रवार को घर से ससुराल के लिए कहकर निकला था.
- वह शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांधेरा गांव जा रहा था.
- गोवर्धन के पास युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी.
- रामकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
- रामकुमार की शिनाख्त शनिवार शाम तक पुलिस कर सकी.
- पुलिस ने शिनाख्त की पुष्टि पर मृतक राम कुमार के परिजनों को सूचना दी.