उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बेटी का रिश्ता तय करने गए पिता की सड़क हादसे में मौत - पलवल थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बेटी का रिश्ता तय करने गए पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी देते मृतक के भाई.

By

Published : Aug 17, 2019, 3:23 PM IST

मथुरा: जिले के पलवल थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी सुरेश अपनी बेटी का रिश्ता तय करने साथी राजवीर के साथ बाइक से बरसाना आए थे. वह घर से वापस जा रहे थे तभी गोवर्धन-बरसाना रोड पर अचानक एक आवारा जानवर आ गया, जिसे बचाने के लिए सुरेश ने बाइक को दूसरी ओर मोड़ लिया, तभी पीछे से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही सुरेश की मौत हो गई.

जानकारी देते मृतक के भाई.

जानें कैसे हुआ हादसा-

  • घटना जिले के बरसाना-गोवर्धन मार्ग की है.
  • सुरेश अपनी पुत्री के शादी के लिए लड़का देखने अपने साथी राजवीर के साथ मथुरा के बरसाना आए थे.
  • वापस जाते समय तेज रफ्तार वाहन ने अनियंत्रित होकर सुरेश की बाइक में टक्कर मार दी.
  • घटनास्थल पर ही सुरेश की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 60 वर्षीय राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • वहीं घायल राजवीर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अचानक आवारा पशु बीच सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के लिए सुरेश ने दूसरी ओर मोटरसाइकिल को मोड़ लिया. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने सुरेश की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई और राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गए.
-रमेश चंद, मृतक के भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details