मथुरा:बलदेव थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस उन्हें अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मथुरा: दो बाइकों की जोरदार टक्कर, एक की मौत - दो बाइकों की टक्कर में मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.
दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत.
जाने पूरा मामला
- मामला बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कचउ का है.
- 36 वर्षीय नेत्रपाल सिंह किसी काम से बाजार गए थे.
- वापस आते समय उनकी बाइक की सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई.
- हादसे में नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस घायल को अस्पताल ले जा रही थी, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.