मथुरा:मथुरा जंक्शन पर एक युवक का ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पूरन चंद अपनी पत्नी कमलेश के साथ ट्रेन में सवार होकर फरीदाबाद से आगरा के लिए जा रहे थे. रास्ते में मथुरा जंक्शन पर पूरन पानी की बोतल लेने के लिए स्टेशन पर चले गए. जब वह वापस आए तो ट्रेन में चलना शुरू कर दिया था.
मथुरा: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक की मौत
मथुरा जंक्शन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के कारण एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने पर व्यक्ति के दोनों पैर कट गए. आनन-फानन में जीआरपी पुलिस ने व्यक्ति को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी मौत हो गई.
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत.
पूरन ने जब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तो उनके पैर फिसल गए और दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गए, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई.
क्या है मामला-
- घटना मथुरा जंक्शन की है.
- पूरन चंद अपनी पत्नी कमलेश के साथ अपने घर से फरीदाबाद न्यू टाउन से ट्रेन में सवार होकर आगरा में जा रहे थे.
- जब ट्रेन मथुरा जंक्शन पर रुकी तो पूरन ट्रेन से उतरकर मथुरा जंक्शन पर पानी की बोतल लेने के लिए चले गए.
- जब वह वापस आए तो ट्रेन ने चलना शुरू कर दिया था.
- जल्दबाजी में जब पूरन ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनके दोनों पैर कट गए.
- आनन-फानन में जीआरपी पुलिस द्वारा पूरन को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी मौत हो गई.
- परिजनों का आरोप है कि अगर जीआरपी द्वारा समय से पूरन को उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी.