मथुरा:छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पासोली में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. 27 वर्षीय हिरूल बसर अपने भाई इरशाद के साथ गांव के बाहर कूड़ा बीन रहे थे. इस दौरान हिरूल का हाथ पास में लटक रहे विद्युत तार के संपर्क में आ गया. जहां करंट लगने से युवक की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पसोली गांव में एक विद्युत पोल टूट गया और उसका तार लटक रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग ने लाइन नहीं काटी, लेकिन जब मंगलवार को दो भाई पोखर के पास कूड़ा एकत्रित करने के लिए आए तो उनमें से एक भाई (हिरूल बसर) तार के संपर्क में आ गया. जहां करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.