उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: करंट लगने से युवक की हुई मौत, भाई भी झुलसा - करंट लगने से भाई की हुई मौत

यूपी के मथुरा में खेत से वापस लौट रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे में युवक का भाई भी झुलस गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

man died due to electric shock
दूसरे भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है

By

Published : Apr 8, 2020, 5:37 PM IST

मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के सतोहा गांव में दो भाई गेहूं की फसल काटकर वापस अपने घर के लिए लौट रहा थे. इस दौरान रास्ते में दोनों करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया, वहीं रामू का इलाज चल रहा है.

सतोहा गांव का रहने वाला 18 वर्षीय नीतीश, अपने छोटे भाई रामू के साथ खेत से घर के लिए लौट रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय नीतीश की की मौत हो गई. वहीं नीतीश का भाई रामू झुलस गया. उपचार के लिए ले जाए गए हैं नीतीश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

खेतों के ऊपर से जा रही बिजली की तार ढीली हो गई थी और काफी नीचे से जा रही थी, जिसके कारण यह हादसा हो हुआ. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और रामू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details