उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सेल्फी के शौक में युवक ने गंवाई जान - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में महावन थाना क्षेत्र में ब्रह्मांड घाट पर नहाते समय सेल्फी लेना एक युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल सेल्फी लेते समय का युवक का पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गया, जिससे युवक की मौत हो गई.

मथुरा

By

Published : Jun 22, 2019, 4:38 PM IST

मथुरा: महावन थाना क्षेत्र में ब्रह्मांड घाट पर नहाते समय छत्तीसगढ़ से आया श्रद्धालु सेल्फी ले रहा था. तभी युवक का पैर फिसला और यमुना नदी में डूबने से उसकी मौत हुई. दरअसल छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं का जत्था मथुरा दर्शन करने के लिए आया था. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामले की जानकारी देता मृतक का दोस्त.
  • छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं का एक जत्था मथुरा में दर्शन करने के लिए आया था.
  • दोस्तों के साथ 25 साल का युवक रितेश वार्ष्णेय महावन के ब्रह्मांड घाट पर नहाने के लिए गया था.
  • नहाने के दौरान रितेश सेल्फी ले रहा था.
  • तभी रितेश का पैर फिसल जाने की वजह से वह यमुना नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई.
  • पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से उसके शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

छत्तीसगढ़ से एक प्राइवेट बस से मथुरा वृंदावन के दर्शन करने के लिए आए थे, लेकिन शनिवार को महावन थाना क्षेत्र ब्रह्मांड घाट पर नहाते समय रितेश मोबाइल से सेल्फी ले रहा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और यमुना नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई.
ओम कुमार, मृतक का दोस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details