उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर, चालक की मौत - सड़क हादसे में चालक की मौत

वृंदावन थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. देर रात्रि सब्जियां लेकर आ रहे पिकअप गाड़ी पर एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

वृंदावन थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा

By

Published : May 27, 2019, 7:53 PM IST


मथुरा:जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कोई न कोई अपनी जान जवां रहा है, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला वृंदावन थाना क्षेत्र के जैत का है, जहां 24 वर्षीय युवक पीकअप गाड़ी से देर रात्रि सब्जियां लेकर आ रहा था. तभी एक ट्रक ने पीछे से पिकअप गाड़ी पर चढ़ा दिया जिससे चालक की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

वृंदावन थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा.


पिकअप गाड़ी पर ट्रक ने मारी टक्कर...

  • हादसा छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथिया गांव के पास हुआ.
  • मृतक देर रात्रि तकरीबन दो बजे पिकअप गाड़ी से सब्जियां भर कर ला रहा था. मृतक सब्जियों का व्यापार करता था.
  • रोजाना की तरह कल भी वह देर रात्रि पिकअप गाड़ी से सब्जी लेकर वृंदावन थाना क्षेत्र से छाता के हाथिया गांव के लिए सब्जी लेकर आ रहा था.
  • जैत के पास एक ट्रक पीछे से पिकअप गाड़ी पर चढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई.
  • आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया .वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details