मथुरा:जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में वैष्णो देवी मंदिर के पीछे एक खेत में जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में शव की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मथुरा: खेत में मिला जला हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस - वृंदावन में शव बरामद
मथुरा में वैष्णो देवी मंदिर के पीछे एक खेत में जला हुआ शव बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है
क्षेत्राधिकारी सदर रमेशचंद तिवारी ने बताया कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैत चौकी क्षेत्र स्थित वैष्णो देवी मंदिर के खेत में जला हुआ शव मिला है. लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले की जांच की जा रही है.