मथुरा: जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के गांव परसोली के रहने वाले युवक का शव श्मशान घाट पर पोल से लटका हुआ मिला. श्मशान घाट पर शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. परिजनों ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की श्मशान घाट में फांसी लगने से मौत हो गई. युवक का किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा या विवाद नहीं चल रहा था.
मथुरा: श्मशान घाट पर फंदे से लटका मिला युवक का शव - श्मशान घाट पर फंदे पर लटका मिला शव
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक युवक का शव श्मशान घाट पर फंदे से लटका मिला. युवक का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया.
श्मशान घाट पर शव मिलने की जानकारी तब हुई जब गांव के ही रहने वाले कुछ बच्चे श्मशान घाट के पास खेलने के लिए गए हुए थे. बच्चों ने देखा कि एक युवक का शव पोल से लटक रहा है. यह देखकर बच्चे घबरा गए और आनन-फानन में बच्चों ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया. गांव में जैसे ही युवक का शव लटके मिले होने की खबर मिली तो ग्रामीण श्मशान घाट पर पहुंच गए.
इस दौरान मृतक महादेव के परिजन भी श्मशान घाट पहुंचे. शव को देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक खुशमिजाज था. ऐसी कोई बात नहीं थी कि उसे फांसी लगाकर अपनी जान देनी पड़ जाए. युवक का किसी से लड़ाई-झगड़ा भी नहीं था, जिससे कि उसकी कोई हत्या कर दे. पता नहीं किस तरह से यह घटना हुई है. पुलिस को तहरीर दे दी गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.