मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ेसी गांव के रहने वाले 40 वर्षीय महेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस जैसे लक्षण होने के चलते कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. परिजनों ने बताया कि देर रात महेंद्र सिंह ने अपने बेटे से कहा कि मुझे कोरोना वायरस जैसे लक्षण लग रहे हैं, तुम मेरे साथ मत सोना. जब सुबह परिजनों ने महेंद्र सिंह को घर पर नहीं पाया तो उसकी खोजबीन शुरू की. काफी देर खोजने के बाद परिजनों को पता चला कि महेंद्र सिंह ने कुएं में कूदकर जान दे दी है.
मथुरा: कोरोना वायरस के डर से व्यक्ति ने कुएं में कूदकर दी जान - मथुरा में कोरोना वायरस से मौत
यूपी के मथुरा जिले में कोरोना वायरस के डर से एक व्यक्ति ने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आने की बात कह रही है.
![मथुरा: कोरोना वायरस के डर से व्यक्ति ने कुएं में कूदकर दी जान suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6597820-1032-6597820-1585569429147.jpg)
कोरोना वायरस के डर से व्यक्ति ने कुएं में कूद कर दी जान.
इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच में जुट गई. वहीं क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बता पाना संभव होगा कि आखिर महेंद्र सिंह की मौत कैसे हुई है.
पढ़ें:भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर