मथुरा:जिले मेंराया थाना क्षेत्र के नगला गांव में पड़ोसी से परेशान होकर 60 वर्षीय सुंदरलाल ने सल्फास की गोली खाकर खुद को मौत के हवाले कर दिया. सुंदरलाल के पड़ोसी उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे थे, जिससे परेशान होकर सुंदरलाल ने यह कदम उठाया.
मथुरा: पड़ोसी की धमकी से परेशान वृद्ध ने की आत्महत्या - उत्तर प्रदेश समाचार
मथुरा में अपने पड़ोसियों से परेशान एक वृद्ध ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वृद्ध सुंदरलाल को उसके पड़ोसी झूठे आरोप में फंसाने की रोजाना धमकी देते थे, जिससे वह परेशान चल रहा था.
जांच करती पुलिस
जाने पूरा मामला-
- सुंदरलाल को उसके पड़ोसी हरदेव, चंदर, उनका बेटा बंशी और बेटी राधा झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे.
- वह सल्फास की गोली खाकर समाधान दिवस पर पड़ोसियों की शिकायत करने पहुंचा.
- इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई.
- आनन-फानन में पुलिस ने उपचार के लिए उसे मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
गांव में पड़ोसी हरदेव, चंदर उनका बेटा बंशी और बेटी राधा पापा को परेशान करते थे. रोजाना मारपीट और छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा लिखाने की धमकी भी देते थे, जिससे परेशान होकर पापा थाने गए, वहीं से पता चला कि पापा ने सल्फास की गोली खा ली. उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
अरुण कुमार, मृतक का बेटा