उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः बदमाशों ने हत्या कर शव तालाब में फेंका - मथुरा समाचार

यूपी के मथुरा में 52 वर्षीय गुड्डू का शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

mathura news
छाता थाना

By

Published : May 6, 2020, 6:26 PM IST

मथुरा: छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव तरौली के नजदीक तालाब में 52 वर्षीय गुड्डू का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया. शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि गुड्डू की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है. गुड्डू के हाथ बंधे हुए थे और सिर में चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तरौली के पास बुधवार सुबह 52 वर्षीय गुड्डू का शव तालाब में मिला. गुड्डू के परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात्रि गुड्डू के पास किसी का फोन आया था, जिसके बाद फोन पर बात करते हुए गुड्डू घर से निकल गया था और सुबह तक नहीं वापस आया. सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि गुड्डू का शव तालाब में पड़ा हुआ है.

एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि 52 वर्षीय गुड्डू का शव तालाब के पास पाया गया है. उनके सिर में पीछे चोट के निशान है और हाथ बंधे हुए थे. मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details