उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हत्या के झूठे मामले में फंसाया गया युवक, न्याय के लिए पहुंचा एसएसपी के द्वार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में हत्या के झूठे मुकदमें से परेशान परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि हत्या का झूठा मुकदमा लगाकर उनसे मोटी रकम वसूलने का प्रयास किया जा रहा है.

हत्या के झूठे मामले में फंसाया गया युवक.

By

Published : Oct 17, 2019, 7:27 PM IST

मथुरा : फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत 27 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया. जिसके बाद युवक और उसका परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. फिलहाल परेशान परिजनों का आरोप है कि युवती के परिजन हम लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं. जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

हत्या के झूठे मामले में फंसाया गया युवक.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: एक ऐसा गांव जहां करवाचौथ का व्रत रखने से हो जाती है पति की मृत्यु

पीड़ित पहुंचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास

  • 27 अगस्त को फरह थाना क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी.
  • मृतका के परिजनों ने गांव के युवक पर युवती की हत्या करने के आरोप लगाए थे.
  • हत्या के झूठे मुकदमें में फंसे परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
  • पीड़ित परिवार का कहना है कि युवती अपने पिता की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या किया है.
  • हत्या के झूठे आरोप में न्याय के लिए भटक रहे परिजनों का कहना है कि उन लोगों को बेवजह ही फंसाया जा रहा है.
  • मृतका के परिजन झूठा मुकदमा दायर कर मोटी रकम वसूलना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details