उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस: मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने प्रार्थना पत्र दाखिल कर सुबूत मिटाने की जताई आशंका - Shri Krishna Janmabhoomi case

श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने शुक्रवार को जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में एक नई पिटीशन दाखिल की. जिसमें उन्होंने जून माह में 30 अवकाश के दौरान विवादित स्थल से सुबूत मिटाने की आशंका जाहिर की है.

जन्मभूमि  श्रीकृष्ण जन्मभूमि  मुख्य पक्षकार मनीष यादव  mathura latest news  etv bharat up news  शाही ईदगाह मस्जिद  Shri Krishna Janmabhoomi case  श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस
जन्मभूमि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुख्य पक्षकार मनीष यादव mathura latest news etv bharat up news शाही ईदगाह मस्जिद Shri Krishna Janmabhoomi case श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस

By

Published : May 27, 2022, 11:46 AM IST

Updated : May 27, 2022, 2:30 PM IST

मथुरा:श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने शुक्रवार को जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में एक नई पिटीशन दाखिल की. जिसमें उन्होंने जून माह में 30 अवकाश के दौरान विवादित स्थल से सुबूत मिटाने की आशंका जाहिर की है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि यथास्थिति बनाए रखने को स्टे आर्डर पारित किया जाए और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में कोर्ट कमिश्नर की ओर से सर्वे कराई जाए. वहीं, प्रार्थना पत्र पर बहस होने के बाद मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई को होने की बात कही गई है.

अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में एक वाद दाखिल करते हुए कहा कि आगरा के लाल किले के पास बेगम साहिबा मस्जिद में भगवान श्रीकृष्ण का मूल विग्रह मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबा दिया गया है. जब लोग उन सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते थे तो हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचता था, जो मुगल शासक औरंगजेब का मकसद था.

अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह

साथ ही न्यायालय से दरखास्त की गई है कि उस विग्रह को वहां से मंगाया जाए और श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में पुनः स्थापित की जाए. वहीं, न्यायालय ने अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के प्रार्थना पत्र का आदेश रिजर्व में रख लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 27, 2022, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details