मथुराः उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधान सभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी को देखते हुए एसपी ने अपने कुनबे का विस्तार करते हुए सैकड़ों की संख्या में बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. पूर्व एमएलसी महेश आर्य की मौजूदगी में सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इसके साथ ही 2022 विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार बनाने को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 2022 में एसपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी.
महेश आर्या की मौजूदगी में ली सदस्यता
जानकारी देते हुए महेश आर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को जनप्रिय सरकार देने का वादा किया है और इसी परिपेक्ष में मुझे जिम्मेदारी दी गई है, और मैं तमाम जिलों में जाकर के समाजवादी पार्टी के लोगों को ज्वाइन करा रहा हूं. इसी परिपेक्ष्य में मथुरा में आया हूं. इसमें दलित पिछड़े और सर्वण समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में एसपी की सदस्यता ली.
सैकड़ों लोगों ने थामा एसपी का दामन बसपा, बीजेपी और कांग्रेस तमाम पार्टियों को छोड़कर लोग समाजवादी पार्टी में आस्था दिखा रहे हैं. अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास प्रकट कर रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए हम लोग संकल्पित हैं. उत्तर प्रदेश में 2022 में बीजेपी की सरकार को हटाकर के समाजवादी पार्टी की जनप्रिय सरकार बनाएं जिससे कि सूचना उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सके. इसी संकल्प को लेकर पार्टी चल रही है.
महेश आर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बदले की राजनीति कर रही है. कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा जा रहा है. जिला पंचायत के चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं को नॉमिनेशन तक करने से रोका जाता है. हालात एजेंसी से भी बदतर बने हुए हैं .विपक्ष को दबाकर कुचलकर भारतीय जनता पार्टी राजनीति करना चाहती है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में लोग बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देंगे.