उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि

धर्मनगरी मथुरा में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गांधीजी के अहिंसा के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

By

Published : Jan 30, 2021, 8:58 PM IST

मथुरा: प्रेम, शान्ति व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज मनाई गई. कांग्रेस कमेटी वृंदावन ने नगर निगम चौराहा स्थित गांधी पार्क में शहीद दिवस के दिन गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही 'वीर शहीद अमर रहें' के नारे लगाकर उनके प्रति अपनी सद्भावना व्यक्त की.

नगर अध्यक्ष नूतन बिहारी ने बताया कि महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर नगर कांग्रेस कमेटी वृंदावन के कार्यकर्ता गांधी पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष उपस्थित हुए हैं. इस दौरान सभी ने राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

उन्होंने कहा कि आज यह जो माहौल है, उसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा के रास्ते पर चलने की आवश्यकता है. यदि हम पिछले समय में देखें, जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी तो वह उनकी बातों से सहमत नहीं था. उसने अपनी असहमति को महात्मा गांधी की हत्या में परिणित किया.

आज का माहौल भी उतना ही खराब है. आज का शासन अपने विरोध की आवाज को सुनना पसंद नहीं करता है. वह अपने विरोध की आवाज को कुचल देना चाहता है. आज महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलना ही ज्यादा अच्छा है, वही संकल्प आज हम लोगों ने लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details