मथुराःमहाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस परिवार के साथ सोमवार देर शाम कान्हा की नगरी पहुंचे. यहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस में परिवार के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि में दर्शन किया और विधि विधान से पूजा अर्चना की. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस परिवार के साथ मथुरा के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. देवेंद्र फडणवीस राजनीतिक सवालों से बचते हुए नजर आए.
फडणवीस ने कहा कि 'मैं ऐसा मानता हूं कि श्री कृष्ण जन्म भूमि के दर्शन करने का आज मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं बहुत वर्षों के बाद यहां आया हूं. मैं यह कह सकता हूं कि यहां बहुत बदलाव आया है, यहां की जो सारी व्यवस्थाएं हैं. यहां की जो स्वच्छता है, एक बहुत ही अच्छा वातावरण तैयार करती है. वैसे भी ब्रज की सारी भूमि भक्ति के लिए तो बहुत ही प्रसिद्ध है. वही भक्ति का अनुभव और अनुभूति मेने यहां पर प्राप्त की है'.
वही शरद पवार और अजीत पवार की मीटिंग पर उन्होंने कहा कि 'इन सब चीजों को छोड़ दीजिए. भगवान के चरणों में आए हैं, इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. दोबारा से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि भगवान से थोड़ी ना कुछ मांगते हैं और राजनीति के लिए तो कुछ भी नहीं मागते हैं. भगवान से केवल इतना ही मांगा कि हमारा देश आगे जाए.