मथुरा:निर्मोही अखाड़ा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत सीताराम दास मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्टूबर के अंत तक राम मंदिर का फैसला निर्मोही अखाड़े के पक्ष में ही आएगा. कानून व्यवस्था और कोर्ट पर पूरा भरोसा है.
अक्टूबर में निर्मोही अखाड़े के पक्ष में आएगा फैसला-
निर्मोही अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत सीताराम दास ने बयान दिया कि निरंजन गोगोई बहुत अच्छे तरीके से सुनवाई कर रहे हैं. डे टुडे सुनवाई चल रही है. निश्चित ही अक्टूबर के लास्ट तक ऑर्डर आ जाएगा और आर्डर निर्मोही अखाड़े के पक्ष में ही आने वाला है. निश्चित ही अक्टूबर के अंत तक निर्मोही अखाड़े के पक्ष में ऑर्डर आएगा और राम जी का भव्य मंदिर बना कर हिंदू वहां पर दर्शन लाभ करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार पर न तो विश्वास है, न उम्मीद है और न ही सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना है.