उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के दो शिष्य भी कोरोना पॉजिटिव - मथुरा समाचार

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के बाद उनके दो शिष्य जानकीदास और नारायण दास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

covid-19 mathura news
महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के दो शिष्य कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 14, 2020, 7:06 PM IST

मथुरा:श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे थे. जन्माष्टमी के अगले दिन अचानक से महाराज की तबीयत खराब हो गई और जब स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच की तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को नृत्य गोपाल दास महाराज के शिष्य जानकीदास और नारायण दास की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया.

जानकीदास और नारायण दास भी कोरोना पॉजिटिव.

गुरुवार को महंत नृत्य गोपाल दास महाराज पाए गए थे पॉजिटिव
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन्माष्टमी से 1 दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के नजदीक बने सीताराम मंदिर में पहुंचे थे. जिसके बाद वह अगले दिन जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन्मभूमि मंदिर पहुंचे, जहां प्रशासन की चूक के चलते मंदिर प्रांगण में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी.

अगले दिन महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की अचानक से तबीयत खराब हुई. उन्हें बुखार और खांसी आना शुरू हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सीताराम मंदिर पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार देते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की कोरोना जांच की. गुरुवार को महंत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को दो शिष्य भी पॉजिटिव
जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वयं जिलाधिकारी और जिले के अन्य अधिकारियों से महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताते हुए नजर रखी गई और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के आदेश दिए गए. मथुरा प्रशासन द्वारा महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को उपचार के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शुक्रवार को महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के दोनों शिष्यों जानकीदास और नारायण दास की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों शिष्यों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने नृत्य गोपाल दास महाराज और उनके शिष्यों के संपर्क में आए सभी अधिकारी कर्मचारी और लोगों की लिस्ट बना कर उनके सैंपल जांच के लिए बेचने की तैयारी कर रहे हैं.

नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के दो शिष्यों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्हें भी क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details