मथुरा:श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे थे. जन्माष्टमी के अगले दिन अचानक से महाराज की तबीयत खराब हो गई और जब स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच की तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को नृत्य गोपाल दास महाराज के शिष्य जानकीदास और नारायण दास की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया.
गुरुवार को महंत नृत्य गोपाल दास महाराज पाए गए थे पॉजिटिव
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन्माष्टमी से 1 दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के नजदीक बने सीताराम मंदिर में पहुंचे थे. जिसके बाद वह अगले दिन जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन्मभूमि मंदिर पहुंचे, जहां प्रशासन की चूक के चलते मंदिर प्रांगण में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी.
अगले दिन महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की अचानक से तबीयत खराब हुई. उन्हें बुखार और खांसी आना शुरू हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सीताराम मंदिर पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार देते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की कोरोना जांच की. गुरुवार को महंत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.